गरियाबंद जिले का समाचार:ग्राम बोरिद में कृषि सूचना केन्द्र का शुभारंभ।

गरियाबंद जिले का समाचार:ग्राम बोरिद में कृषि सूचना केन्द्र का शुभारंभ।

गरियाबंद जिले का समाचार, सितंबर 2023: कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र फिंगेश्वर में चतुर्थ वर्ष के छात्रों ने ग्राम बोरिद में कृषि सूचना केन्द्र का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम के अंदर्गत, छात्र ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव (रावे) के तहत चयनित ग्रामों में कृषकों के साथ कृषि कार्यों में शामिल होते हैं, जिसका उद्देश्य कृषि के सैद्धांतिक तकनीक को कृषकों तक पहुंचाना है।

इस कार्यक्रम के माध्यम से, छात्रों ने कृषकों को फसल उत्पादन, कीट व्याधि प्रबंधन, पशु प्रबंधन, और नवाचारी कृषि तकनीक के बारे में जानकारी प्रदान करने का काम किया। यह केन्द्र लगभग 30 दिनों तक कृषकों को इन विषयों में प्रशिक्षण देगा।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, श्री माखन लाल ध्रुव, सरपंच ग्राम बोरीद, ने इस पहल को प्रशंसा देते हुए कहा कि छात्रों का योगदान ग्रामीण समुदाय के विकास में महत्वपूर्ण है।

कृषि महाविद्यालय के प्रध्यापक ने छात्रों को नवाचारी तकनीक के माध्यम से कृषि के क्षेत्र में नए दिशाओं में अग्रसर होने के लिए प्रोत्साहित किया और उन्हें नए किस्मों के फसल और तकनीक के बारे में जानकारी दी।

इस समारोह में ग्राम सरपंच ने भी छात्रों की मेहनत की सराहना की और उनके द्वारा किए जा रहे जैविक कृषि के महत्व को बताया।

इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में डा. नीता मिश्रा ने पशु प्रबंधन और खुरहा-चपका बीमारी के बारे में जानकारी साझा की और पशुओं को वर्तमान कृषि के लिए आवश्यकता बताई।

कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता, डॉ. निरंजन खरे, और सह प्राध्यापक, डॉ. सी आर नेताम, ने इस प्रयास को मार्गदर्शन किया और छात्रों के साथ ही इस सफल कार्यक्रम को संचालित करने में मदद की।

यह भी पढ़ें :-गरियाबंद जिला:महिला सशक्तिकरण केन्द्र संचालन के लिए संविदा पदों पर आवेदन।

यह भी पढ़ें :-Swami Atmanand Recruitment Raipur:स्वामी आत्मानंद रायपुर में 71 पदो पर निकली भर्ती

Releted Articale

ट्रेडिंग

देश-विदेश

Scroll to Top