रायपुर छत्तीसगढ़:राज्य शासन द्वारा विधि के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य और महत्वपूर्ण उपलब्धि प्राप्त कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित करने, प्रोत्साहित करने और मान्यता देकर उनकी विशेष पहचान बनाने के उद्देश्य से राज्य स्तरीय “बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल सम्मान” वर्ष 2022-23 देने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में सम्मान के लिये दो व्यक्तियों का चयन किया जायेगा, जिन्हे पुरस्कार स्वरूप राशि रूपये 1.001.00 लाख (एक-एक लाख रूपये) प्रति व्यक्ति नगद सम्मान तथा प्रतीक चिन्ह से युक्त पट्टिका प्रशस्ति पत्र के साथ दी जायेगी । इस सम्मान हेतु विधि के क्षेत्र में उत्कृष्ट और महत्वपूर्ण कार्य करने वाले व्यक्तियों से दिनांक 25.09.2023 तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकतें हैं।
प्रारूप इस प्रकार से रहेगा :-
- (क) व्यक्ति का पूर्ण परिचय,
- (ख) विधि के क्षेत्र में अभिनव प्रयत्नों के लिये किये गये उत्कृष्ट कार्यो की सप्रमाण विस्तृत जानकारी,
- (ग) यदि कोई अन्य पुरस्कार प्राप्त किया हो तो उसका विवरण,
- (घ) विधि के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य तथा इसके सैद्धान्तिक पक्ष के विषय में प्रकाशित साहित्य की फोटो प्रति (सत्यापित ),
- (च) विधि के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के संबंध में प्रख्यात पत्र / पत्रिकाओं / ग्रंथ के माध्यम से उपलब्ध साहित्य,
- (छ) चयन होने की दशा में सम्मान ग्रहण करने के बारे में व्यक्ति की लिखित सहमति ।
“बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल सम्मान” सम्मान हेतु सभी आवेदन पत्र निर्धारित तिथि दिनांक 25.09.2023 तक प्रमुख सचिव, छ०ग० शासन, विधि और विधायी कार्य विभाग, केपिटल काम्पलेक्स, महानदी भवन, नवा रायपुर, अटल नगर, (छ०ग०) पिन कोड नम्बर 492002 को प्राप्त हो जाना चाहिए । निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नही किया जायेगा ।
अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भी पढ़ें :-SBI PO Recruitment 2023:स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने निकाली 2 हजार पदों पर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई
यह भी पढ़ें :- CGPSC Veterinary Assistant Surgeon Job 2023 पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ भर्ती।