CG Pali News:गोंडवाना शास.कर्म.युनियन पाली ने गठन की सूचना सभी विभागों को दी।

CG Pali News:गोंडवाना शास.कर्म.युनियन पाली ने गठन की सूचना सभी विभागों को दी।

Join Telegram

CG Pali News: दिनाँक 05.10.2023 गोंडवाना शासकीय कर्मचारी युनियन छत्तीसगढ़ पं.क्र.2238 के प्रांतीय निर्देशानुसार पाली विकास खंड में गोंडवाना शासकीय कर्मचारी युनियन पाली इकाई का दिनाँक 12.08.2023 को प्रांतीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में गठन किया गया साथ ही अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारियों का गठन किया गया है, जो की पाली ब्लॉक में कार्यशील हैं।

CG Pali News:गोंडवाना शास.कर्म.युनियन पाली ने गठन की सूचना सभी विभागों को दी।
CG PALI NEWS

आज दिनाँक 05.10.2023 को गोंडवाना शासकीय कर्मचारी युनियन पाली का गठन की सूचनार्थ विकास खंड के सभी विभागों में दिया गया सर्व प्रथम अनुविभागीय अधिकारी( राजस्व) पाली, तहसील दार पाली, थाना प्रभारी पाली, वन परिक्षेत्र अधिकारी पाली, नगर पालिका अधिकारी पाली, विकास खंड शिक्षा अधिकारी पाली, मुख्य कार्यपालन अधिकारी पाली, खंड चिकित्सा अधिकारी पाली, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी पाली, सहायक अभियंता विद्युत पाली, परियोजना विभाग महिला एवं बाल विकास विभाग पाली, पशु चिकित्सा अधिकारी पाली को क्रमशः सूचित किया गया।

CG Pali News:गोंडवाना शास.कर्म.युनियन पाली ने गठन की सूचना सभी विभागों को दी।
CG PALI NEWS

इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक निर्वहन करने में गोंडवाना शासकीय कर्मचारी युनियन कोरबा के जिला अध्यक्ष तिरूमाल प्यारेलाल कोराम, पाली ब्लाक के अध्यक्ष तिरूमाल श्याम सुंदर खुरसेंगा, ब्लॉक सचिव तिरूमाल कृष्णा कुमार मरावी, महासचिव तिरूमाय संगीता टेकाम, उपाध्यक्ष तिरूमाय तारादेवी उईके, सह सचिव तिरूमाय प्रभा टेकाम,प्रवक्ता तिरूमाल रामनारायण श्याम, सलाहकार तिरूमाल आर. जन. आर्मो, तिरूमाल शरण कुमार सोनवानी, कोषाध्यक्ष तिरूमाय संतोषी टेकाम, महामंत्री तिरूमाय पंचकुंवर मरकाम, तिरूमाय संगीता टेकाम, तिरूमाल जगदीश टेकाम , तिरूमाल मोहन मरकाम उपस्थित थे।

CG Pali News:गोंडवाना शास.कर्म.युनियन पाली ने गठन की सूचना सभी विभागों को दी।

 

CG Pali News:गोंडवाना शास.कर्म.युनियन पाली ने गठन की सूचना सभी विभागों को दी।
CG Pali News गठन की सूचना Letter

यह भी पढ़ें :CG Anganwadi Vacancy 2023:आंगनबाड़ी केन्द्रों में रिक्त पदों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित।

CG Vyapam 2023:छ.ग.राज्य कृषि विपणन (मण्डी )बोर्ड में निकली कई पदों पर भर्ती।

Releted Articale

ट्रेडिंग

देश-विदेश

Scroll to Top