रायपुर न्यूज़:छत्तीसगढ़ विधानसभा ने श्री केदार कश्यप के विभागों के लिए 5608 करोड़ की अनुदान पारित।

रायपुर न्यूज़:छत्तीसगढ़ विधानसभा ने श्री केदार कश्यप के विभागों के लिए 5608 करोड़ की अनुदान पारित।

रायपुर न्यूज़, 23 फरवरी 2024: छत्तीसगढ़ विधानसभा ने आज वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, सहकारिता एवं कौशल विकास मंत्री श्री केदार कश्यप के विभागों के लिए 5608 करोड़ 54 लाख 69 हजार रुपये की अनुदान मंगाई। इस अनुदान में वन विभाग के लिए 2832 करोड़ 30 लाख 64 हजार रुपये, सहकारिता विभाग के लिए 254 करोड़ 76 लाख 57 हजार रुपये, जल संसाधन विभाग के लिए 1413 करोड़ 26 लाख 58 हजार रुपये, लघु सिंचाई निर्माण कार्य हेतु 698 करोड़ 19 लाख 90 हजार रुपये, जल संसाधन विभाग से संबंधित विदेशों से सहायता प्राप्त परियोजनाओं के लिए 57 करोड़ रुपये और नाबार्ड से सहायता प्राप्त परियोजनाओं के लिए 353 करोड़ एक लाख रुपये शामिल हैं।

  • हरियर छत्तीसगढ़ योजना के तहत छत्तीसगढ़ प्रदेश में 2431 हेक्टेयर क्षेत्र में 20 लाख से अधिक पौधे लगाए जाएंगे। इस योजना के तहत, इको-टूरिज्म बोर्ड की स्थापना होगी और मानव-हाथी द्वंद को रोकने के लिए ‘मिशन बी’ योजना का विस्तार 7 जिलों में किया जाएगा।
  • छत्तीसगढ़ में सहकारिता विभाग के नए कार्यालयों के लिए 100 पदों का सृजन होगा। यह नए कार्यालय वर्ष 2024-25 के बजट में भी शामिल हैं।
  • छत्तीसगढ़ के बजट में 2024-25 के लिए 2432 सिंचाई परियोजनाओं के लिए 300 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य पुराने बांधों की सुरक्षा करना है, जिसके लिए 72 करोड़ रुपए भी प्रावधानित किया गया है।
  • छत्तीसगढ़ के लाईवलीहुड कॉलेज सोसायटी के लिए 22 करोड़ 56 लाख रुपए का बजट प्रावधान किया गया है। यह कॉलेज सोसायटी प्रदेश के शैक्षिक क्षेत्र में विकास के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

इस विषय पर चर्चा करते हुए श्री केदार कश्यप ने कहा कि यह अनुदान विभागों को अधिक ऊर्जा और संकल्प के साथ काम करने की प्रेरणा प्रदान करेगा। उन्होंने यह भी जोड़ा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण और उपयोग को बढ़ावा देने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं और यह अनुदान इस प्रयास को और मजबूती देगा।

यह भी पढ़ें :-गरियाबंद न्यूज़:15 श्रमिक एवं 10 बच्चे को तेलंगाना के ईट भट्ठा से बंधक मुक्त किया गया

Releted Articale

ट्रेडिंग

देश-विदेश

Scroll to Top