छत्तीसगढ़ रायपुर न्यूज़:रायपुर के तीन आयरन स्टील उत्पादकों पर लगी जीएसटी चोरी की आरोप।

छत्तीसगढ़ रायपुर न्यूज़:रायपुर के तीन आयरन स्टील उत्पादकों पर लगी जीएसटी चोरी की आरोप।

छत्तीसगढ़ रायपुर न्यूज़:छत्तीसगढ़ के जीएसटी के प्रवर्तक विंग ने गुरूवार को बड़ी कार्रवाई की। रायपुर के तीन आयरन स्टील उत्पाद निर्माताओं श्याम स्टील इंडस्ट्रीज, ईश्वर इस्पात और ईश्वर टीएमटी के यहां स्टेट जीएसटी की प्रवर्तन विंग द्वारा छापा मारा गया। प्रवर्तक विंग ने उरला सिलतरा क्षेत्र में स्थित फैक्ट्रियों में जांच की गई, जिसके प्रारंभिक जांच में पाया गया कि इन तीन आयरन स्टील उत्पाद निर्माताओं द्वारा 6.75 करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी की गई है। आगे की कार्रवाई में इस राशि और बढ़ने की संभावना है। इन फर्मों द्वारा मौके पर ही अधिकारियों के समक्ष 4.75 करोड़ रुपये जीएसटी जमा किया गया। इन फर्मों द्वारा कच्चा स्क्रैप खरीद कर सरिया बनाया जा रहा था और जीएसटी की चोरी की जा रही थी।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में यहां की जीएसटी की प्रवर्तन विंग बहुत सक्रिय है। उनके द्वारा स्क्रैप से जीएसटी चोरी पर लंबे समय से नजर रखी जा रही थी। जिसमें विभाग द्वारा एडवांस आईटी टूल्स का प्रयोग किया जा रहा है साथ ही नई तकनीकों का प्रयोग कर ईवे बिल की जांच से प्राप्त सूचनाओं, फील्ड से एकत्र की जा रही सूचनाओं के आधार पर भी कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें :-रायपुर न्यूज़:छत्तीसगढ़ विधानसभा ने श्री केदार कश्यप के विभागों के लिए 5608 करोड़ की अनुदान पारित।

Releted Articale

ट्रेडिंग

देश-विदेश

Scroll to Top