छत्तीसगढ़ विधानसभा में उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव द्वारा 14,380 करोड़ की अनुदान मांग पारित।

रायपुर न्यूज़:छत्तीसगढ़ विधानसभा में उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव द्वारा 14,380 करोड़ की अनुदान मांग पारित।

Join Telegram

रायपुर न्यूज़: छत्तीसगढ़ विधानसभा में उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने अपने विभागों के लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 14,380 करोड़ 52 लाख 32 हजार रुपये की अनुदान मांगी। इस मांग को सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया है।

श्री अरूण साव ने बताया कि हमारी सरकार मोदी की गारंटी को पूरा करने के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा जल जीवन मिशन के माध्यम से घर-घर पहुंचाना शुद्ध पेयजल। इस मिशन के तहत, प्रदेश की जनता को सुगम सड़कें उपलब्ध कराने का संकल्प लिया गया है। साथ ही, सभी नगरीय निकाय क्षेत्रों में अटल चौक का निर्माण करने की भी घोषणा की गई है।

अनुदान का विवरण

  1. लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग – 2,677 करोड़ 50 लाख 85 हजार रुपये
  2. नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग-नगरीय निकाय – 44 करोड़ 04 लाख 60 हजार रुपये
  3. लोक निर्माण कार्य-सड़कें और पुल – 3,471 करोड़ 38 लाख 96 हजार रुपये
  4. न्याय प्रशासन एवं निर्वाचन – 925 करोड़ 61 लाख 57 हजार रुपये
  5. लोक निर्माण कार्य-भवन – 1,844 करोड़ 41 लाख 91 हजार रुपये
  6. नगरीय प्रशासन एवं नगरीय विकास-नगरीय कल्याण – 2,096 करोड़ 69 लाख 52 हजार रुपये
  7. लोक निर्माण विभाग से संबंधित विदेशों से सहायता प्राप्त परियोजना – 575 करोड़ 62 लाख 32 हजार रुपये
  8. नगरीय निकायों को वित्तीय सहायता हेतु – 2,745 करोड़ 23 लाख 94 हजार रुपये

यह भी पढ़ें :-माओवादी आतंक प्रभावित क्षेत्रों के लिए ‘नियद नेल्लानार योजना’ का शुभारंभ

Releted Articale

ट्रेडिंग

देश-विदेश

Scroll to Top