Raipur Chhattisgarh:मुख्यमंत्री रायपुर स्थित अम्बेडकर चौक में डॉ. भीम राव अम्बेडकर जी की नवीन प्रतिमा स्थापना हेतु आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुए।

Raipur Chhattisgarh:मुख्यमंत्री रायपुर स्थित अम्बेडकर चौक में डॉ. भीम राव अम्बेडकर जी की नवीन प्रतिमा स्थापना हेतु आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुए।

Join Telegram

Raipur Chhattisgarh:रायपुर, 07 अक्टूबर 2023 मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने राजधानी रायपुर के अम्बेडकर चौक में डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की नई प्रतिमा के लिए आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर विधायक श्री कुलदीप जुनेजा, महापौर श्री एजाज ढेबर, छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष श्री ज्ञानेश शर्मा, और जनप्रतिनिधिगण भी उपस्थित थे।

Raipur Chhattisgarh:मुख्यमंत्री रायपुर स्थित अम्बेडकर चौक में डॉ. भीम राव अम्बेडकर जी की नवीन प्रतिमा स्थापना हेतु आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुए।
Raipur Chhattisgarh

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती के दिन यह बात सामने आई कि बाबा साहब की वर्तमान मूर्ति बहुत पुरानी और खण्डित हो गई है, इसलिए इसके स्थान पर नई मूर्ति की स्थापना की जाए। इस जिम्मेदारी को नगर निगम को सौंपी गई है, और निगम ने इसके लिए टेंडर निकाला, प्रक्रिया पूरी की, और मूर्ति का निर्माण भी अब शुरू हो चुका है। आज, मूर्ति की स्थापना कार्यक्रम का भूमि पूजन किया जा रहा है, इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि वर्तमान समय में बाबा साहब ने जो रास्ता दिखाया है, उसी रास्ते पर चलकर हम समाज और देश को आगे ले जा सकते हैं। उन्होंने हमें जो संविधान दिया है, वह सभी देशवासियों के लिए सबसे बड़ी ताकत है। इसी संविधान के तहत हम सभी को अधिकार और बहुत सी स्वतंत्रताएं मिली हैं। अब यदि संविधान को कमजोर करने का प्रयास किया जाएगा, तो यह देशवासियों को कमजोर करने का प्रयास होगा, जिससे देश भी कमजोर होगा। संविधान को सर्वोच्च मानते हुए संविधान की रक्षा करना हम सबकी जिम्मेदारी है, क्योंकि यही संविधान हम सभी को अधिकार सम्पन्न बनाता हैं।

यह भी पढ़ें :-CG Anganwadi Vacancy 2023:आंगनबाड़ी केन्द्रों में रिक्त पदों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित

छत्तीसगढ़ नौकरी के लिए 

Releted Articale

ट्रेडिंग

देश-विदेश

Scroll to Top