नवा रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वाधान में प्रदेश में ‘महतारी वंदन योजना’ का क्रियान्वयन किया है। इस योजना से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी एवं समस्याओं के समाधान के लिए राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है, जिसका हेल्पलाइन नंबर 18002334448 है।
उक्त हेल्पलाईन नंबर पर प्रातः 10 बजे से सांयकाल 6 बजे तक संपर्क किया जा सकता है। संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार महतारी वंदन योजना का क्रियान्वयन हेतु ग्राम पंचायत, आंगनबाड़ी केंद्र, परियोजना कार्यालय व नगरीय निकायों में वार्ड स्तर पर कैम्प का आयोजन कर आवेदन आमंत्रित किया जा रहा है।
साथ ही कैम्प में सभी हितग्राहियों को योजना का लाभ पहुंचाने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने समस्त मैदानी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
यह भी पढ़ें :-रायपुर:छत्तीसगढ़ विधानसभा ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए विभागों को 8879 करोड़ की मांग पारित।