जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र सूरजपुर द्वारा Placement Camp का आयोजन

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र सूरजपुर द्वारा Placement Camp का आयोजन

Placement Camp:जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र सूरजपुर द्वारा एक placement camp का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें निजी क्षेत्र के नियोजक स्कोप (सोसायटी फॉर कम्युनिटी ऑर्गेनाइजेशन एंड पीपल एम्पावरमेंट) के द्वारा विभिन्न प्रशिक्षण कार्यों के लिए भर्ती की जाएगी। इस प्लेसमेंट कैम्प में मेसन, टेलर, कारपेंटर, लोहार, कुम्हार, नाई, हथौड़ा और टूलकिट निर्माता, गोल्ड स्मिथ, मूर्तिकार, टोकरी/चटाई/झाड़ू बनाने वाला, धोबी, मोची, और गारलेंड मेकर पदों पर 29 जुलाई से 31 जुलाई तक भर्ती की जाएगी।

Placement Camp:मानदेय

भर्ती के उपरांत प्रति कार्य दिवस पर मानदेय 1000 रुपए का भुगतान किया जाएगा। यह प्लेसमेंट कैम्प पूरी तरह से निःशुल्क है, और किसी भी प्रकार की राशि की मांग किए जाने पर संबंधित नियोजक पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें :-Sarguja News:’एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत जिला स्तरीय पौधारोपण कार्यक्रम

इस placement camp का आयोजन जिला रोजगार कार्यालय में किया जाएगा। यह अवसर स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार प्राप्त करने और अपने कौशल को निखारने का एक उत्कृष्ट मौका है। इच्छुक अभ्यर्थी समय पर उपस्थित होकर इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं।

Image Resize Tool

Pincode Finder Tool

Age Clculator Tool

Releted Articale

ट्रेडिंग

देश-विदेश

Scroll to Top